Air India की बढ़ी मुश्किलें, DGCA ने विमान सुरक्षा प्रमुख को एक महीने के लिए किया निलंबित
-
By Admin
Published - 21 September 2023 135 views
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने गुरुवार को एयरलाइन द्वारा किए गए दुर्घटना निवारण कार्यों में खामियां पाए जाने के बाद एयर इंडिया के उड़ान सुरक्षा प्रमुख को एक महीने के लिए निलंबित कर दिया। एविएशन वॉचडॉग की टीम द्वारा 25 और 26 जुलाई को आंतरिक ऑडिट, दुर्घटना निवारण कार्य और आवश्यक तकनीकी जनशक्ति की उपलब्धता के क्षेत्रों में एयर इंडिया की निगरानी करने के बाद यह बात सामने आई है। डीजीसीए के अनुसार, उड़ान सुरक्षा नियमावली और नागरिक उड्डयन की आवश्यकताओं के अनुसार जांच की गई।
डीजीसीए ने एक बयान में कहा कि निगरानी में एयरलाइन द्वारा किए गए दुर्घटना निवारण कार्य और अपेक्षित तकनीकी जनशक्ति की उपलब्धता में कमियां पाई गईं। इसके अलावा, यह देखा गया कि एयरलाइन द्वारा किए जाने वाले कुछ आंतरिक ऑडिट/स्पॉट जांच लापरवाही से किए गए थे और नियामक आवश्यकताओं के अनुसार नहीं थे। इसमें कहा गया है, "डीजीसीए ने एयरलाइन द्वारा प्रस्तुत की गई कार्रवाई रिपोर्ट की समीक्षा करने के बाद संबंधित पद धारकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया।"
विमानन नियामक ने टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन को निर्देश दिया है कि वह किसी विशेष ऑडिटर को डीजीसीए के अनुपालन से संबंधित कोई ऑडिट, निगरानी या स्पॉट चेक न सौंपे, जिनके निरीक्षण में परिश्रम की कमी का संकेत मिलता है। एयर इंडिया पिछले कुछ महीनों से विमानन नियामक की नाराजगी का सामना कर रही है। हाल ही में, डीजीसीए ने निरीक्षण के दौरान पाई गई कुछ खामियों के कारण हैदराबाद में एयरलाइन की सुविधा में ए 320 पायलटों के लिए सिम्युलेटर प्रशिक्षण गतिविधियों को निलंबित कर दिया था।
सम्बंधित खबरें
-
आप भी अगर स्क्रीन की बजाय प्रोजेक्टर लेने की सोच रहे हैं तो Benq बन सकता है आपका बढ़िया चॉइस। इस संद
-
नयी दिल्ली। लॉजिस्टिक कंपनी ब्लू डार्ट ने मंगलवार बताया कि उसने वी एन अय्यर को समूह सीएफओ और सुधा पई
-
आप सभी को रंगो के पावन पर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएं !!