शमी ने पहले वनडे में किया कमाल, कंगारुओं के खिलाफ झटके 5 विकेट
-
By Admin
Published - 22 September 2023 254 views
मोहाली में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। जहां मोहम्मद शमी का जलवा देखने को मिला। दरअसल, शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट चटकाते हुए वर्ल्ड कप से पहले खुद को साबित कर दिया है। इसी के साथ शमी पिछले 16 सालों में घरेलू मैदान पर पांच विकेट झटकने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में शमी ने शानदार स्पेल डालते हुए 10 ओवरों में 51 रन देकर 5 विकेट अपने नाम करने का कारनामा किया है। अपने इस स्पेल में उन्होंने एक मेडन ओवर भी डाला। भारतीय सरजमीं पर आखिरी बार साल 2007 में अगर किसी भारतीय गेंदबाज ने वनडे मैच में पांच विकेट अपने नाम किए थे तो वो जहीर खान थे। उन्होंने मडगांव में 42 रन देकर पांच विकेट झटके थे।
बता दें कि, शमी ने पहले ही ओवर की चौथी गेंद में मिशेल मार्श को स्पिल में शुबमन गिल के हाथों कैच करा कर भारत को पहली सफलता दी। इसके बाद 22वें ओवर में उन्होंने स्टीव स्मिथ को जबरदस्त बोल्ड किया। स्मिथ उस समय 41 रनों पर खेल रहे थे। इसके अलावा शमी ने सीन एबॉट और मार्कस स्टॉइनिस को भी अपना शिकार बनाया। जबकि मैथ्यू शॉर्ट को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराया।
सम्बंधित खबरें
-
कप्तान रोहित शर्मा की नजरें यहां बुधवार को होने वाले तीसरे और आखिरी एक दिवसीय क्रिकेट मैच में
-
भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) ने मेजबान देश चीन के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। दरअसल, वुशु खिलाड़ियों क
-
एशियाई खेलों में बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। ब
-
मोहाली में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। जहां
-
भारतीय पुरुष वालीबॉल टीम ने शानदार लय जारी रखते हुए शुक्रवार को यहां चीनी ताइपे पर 3-0 की जीत से एशि