भारतीय वुशू खिलाड़ियों को वीजा ना मिलने पर भारत का चीन को सबक, लिया सख्त एक्शन
-
By Admin
Published - 26 September 2023 216 views
भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) ने मेजबान देश चीन के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। दरअसल, वुशु खिलाड़ियों को एशियन गेम्स में भाग लेने के लिए वीजा नहीं दिया। जिसके बाद IOA ने य मुद्दा भी उठाया है कि उद्घाटन समारोह में भारतीय दल को ठीक से नहीं दिखाया गया था।
सूत्रों के अनुसार, IOA ने इस संबंध में ओसीए को पत्र लिखकर, वुशु मुद्दे के कारण आईओए उद्धाटन समारोह का बहिष्कार करने पर विचार कर रहा था।
एशियन गेम्स का आयोजन इस बाच चीन के हांगझोउ में हो रहा है। ये गेम्स 23 सितंबर से शुरू हुए और 8 अक्टूबर तक चलेंगे। भारत के वुशू खिलाड़ी भी हांगझोउ में हिस्सा लेने जा रहे थे। लेकिन इन तीन वुशू खिलाड़ियों न्येमान वांग्सू, ओनिलु टेगा और मेपुंग लाम्गू को चीन में प्रवेश देने से मना कर दिया।
बता दें कि, ये सभी भारतीय खिलाड़ी अरुणाचल प्रदेश के रहने हैं। उनमें से एक को एक्रिडिटेशन मिल गया और दो उसी का इंतजार कर रहे थे। वहीं जब टीम बुधवार को चीन के लिए रवाना हुई तो उन्हें विमान में चढ़ने की अनुमति नहीं दी गई क्योंकि बोर्डिंग के लिए कोई उचित मंजूरी नहीं थी।
वहीं चीन की इस हरकत के विरोध में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपना बीजिंग दौरा रद्द कर दिया था। वे एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए चीन जाने वाले थे।
दूसरी तरफ OCA की एथिक्स कमेटी के अध्यक्ष वेई जिजहोंग ने बाद में दावा किया था कि भारतीय एथलीटों को चीन में प्रवेश के लिए वीजा दे दिया गया था। उन्होंने कहा, इन भारतीय एथलीटों को चीन में प्रवेश करने के लि पहले ही वीजा मिल चुका है। चीन ने किसी भी वीजा से इनकार नहीं किया था।
सम्बंधित खबरें
-
कप्तान रोहित शर्मा की नजरें यहां बुधवार को होने वाले तीसरे और आखिरी एक दिवसीय क्रिकेट मैच में
-
भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) ने मेजबान देश चीन के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। दरअसल, वुशु खिलाड़ियों क
-
एशियाई खेलों में बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। ब
-
मोहाली में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। जहां
-
भारतीय पुरुष वालीबॉल टीम ने शानदार लय जारी रखते हुए शुक्रवार को यहां चीनी ताइपे पर 3-0 की जीत से एशि