करवा चौथ 2024
-
By Admin
Published - 18 October 2024 127 views
लखनऊ
इस बार करवा चौथ का पर्व 20 अक्टूबर 2024 दिन रविवार को मनाया जाएगा
इस बार पंचाग के अनुसार कार्तिक माह कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि का आरम्भ 20 अक्टूबर 2024 को सुबह 6 बजकर 46 मिनट पर होगा
जो अगले दिन सुबह 4 बहकर 16 मिनट तक होगा
इस बार पूजन का शुभ मुहूर्त शाम 5 बजकर 45 मिनट से 7 बजकर 01 मिनट का होगा
चन्द्र उदय का समय रात 7बजकर 55 मिनट पर होगा
इस बार व्रत की अवधि 13 घंटे 33 मिनट की होगी
सम्बंधित खबरें
-
चार धाम शीतकालीन यात्रा में होंगे सम्मलितवाराणसी ।परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य
-
हर सनातनी को यह समझने की है आवश्यकताशंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वतीबनारस।श्री विद्या मठ केदार
-
लखनऊ इस बार करवा चौथ का पर्व 20 अक्टूबर 2024 दिन रविवार को मनाया जाएगा इस बार पंचाग के अनु
-
अजीत सिंह ने उन्नाव को हमेशा अपना परिवार माना था ब्रजेश पाठक20 वी पुण्य तिथि पर अजीत सिंह को नमन क
-
पंकज गुप्ता हमारे कर्म ही हमारे जीवन के भविष्य का करते हैं निर्माण बाल योगी अरुण चैतन्य पूर