एक वर्ष में की गई उप लब्धियो का किया सभापति ने बखान
-
By Admin
Published - 02 August 2024 512 views
बोले निरंतर उन्नति की ओर बैंक हो ऐसा होगा प्रयास
उन्नाव ।
विगत दिवस जिला सहकारी बैक अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब गंज अरुण सिंह बैक परिसर में बने भारत रत्न पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी बाजपेई सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के विजन सहकार से समृद्धि को साकार करने के लिये सहकारिता मंत्री अमित शाह जी के मार्ग दर्शन में उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के आत्मनिर्भर उ.प्र. के संकल्प को पूरा करने के लिये
सहकारिता मंत्री जे.पी.एस. राठौर के द्वारा किसानों की आय में वृद्धि हेतु विगत् एक वर्ष में बैंक के द्वारा मेरे नेतृत्व में चौमुखी प्रगति की है जिसके आंकड़े निम्नवत् है :-
अंशपूँजी
विवरण
वर्ष 2023
वर्ष 2024
वृद्धि/कमी
बैंक का निक्षेप
1230.09 लाख रुपये
1734.79 लाख रुपये
504.70 लाख रुपये
कुल व्यवसाय
27620.64 लाख रुपये
30218.75 लाख रुपये
2598.11 लाख रुपये
35296.16 लाख रुपये
41058.79 लाख रुपये
5762.63 लाख रुपये
कुल ऋण
लाभ
17713.87 लाख रुपये
23486.76 लाख रुपये
5772.89 लाख रुपये
106.87 लाख रुपये
181.10 लाख रुपये
74.23 लाख रुपये
एन०पी०ए० प्रतिशत्
7.02 प्रति०
4.20 प्रति०
2.82 प्रति०
आगे बताया कि बैंक की ओवरआल परफार्मेन्स को दृष्टिगत रखते हुये तथा सदस्यता महाअभियान में जनपद को चौथे स्थान पर होने के कारण माननीय सहकारिता मंत्री जे.पी.एस. राठौर जी तथा प्रमुखसचिव द्वारा मुझे (सभापति अरुण सिंह एवं सचिव/ मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय पाण्डेय )
को "प्रशस्ति प्रमाण पत्र" एवं "मोमेन्टो" देकर सहकारिता विभाग की कान्फ्रेन्स में सम्मानित किया गया, जिससे प्रदेश में जनपद-उन्नाव का गौरव बढ़ा है।
श्री सिंह ने आगे बताया कि
* बैंक में विगत् कई वर्षों से लम्बित बैंक कर्मचारियों की ग्रेच्युटी सीमा जो पूर्व में मु० 10.00 लाख रुपये थी, को बैंक कर्मचारियों के हित में बढ़ाकर मु० 14.00 लाख रुपये किया गया।
* सदस्यता अभियान के तहत जनपद को 49840 सदस्य बनाने के लक्ष्य प्राप्त हुये जिसके सापेक्ष जनपद में 80435 नये सदस्यों को बनाकर सहकारिता से जोड़ा गया जो लक्ष्य का 161.39 प्रतिशत् है तथा इनसे बैंक को मु० 2.00 करोड़ रुपये की अंशपूँजी प्राप्त हुई। सदस्यता महाअभियान में जनपद-उन्नाव पूरे प्रदेश में चौथे स्थान पर रहा तथा नाबार्ड के द्वारा बैंक द्वारा की गयी प्रगति को दृष्टिगत रखते हुये प्रशस्ति प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
बैंक द्वारा इस वित्तीय वर्ष में सभी 19 शाखाओं के पुराने हार्डवेयर को बदल कर नवीनतम कान्फीग्रेशन वाले हार्डवेयर स्थापित किया जाना प्रस्तावित है। उक्त कार्य से बैंक ग्राहकों को सुविधा के द्वारा उनके अमूल्य समय में बचत होगी।
> बैंक की सभी 19 शाखाओं में नाबार्ड की सहायता से सोलर पॉवर प्लान्ट स्थापित कर ग्रीन उर्जा की तरफ कदम बढ़ाया जाना प्रस्तावित है।
> बैंक की शाखा नवाबगंज, मुख्य शाखा तथा मुख्यालय को नवीनीकरण कर आधुनिक तरीके से आकर्षक बनाया जाना प्रस्तावित है।
> बैंक के नवीन परिसर में सभी बी-पैक्स के संचालक मण्डल को प्रशिक्षित करने का कार्यक्रम
चलाया जाना प्रस्तावित है।
> बैंक की सभी 175 बी-पैक्स के सदस्यों को जागरुक करने के लिये नाबार्ड की सहायता से फाईनेनशियल लिट्रेसी कैम्प लगाया जाना प्रस्तावित है।
> सभी समितियों की भौतिक स्थिति का अवलोकन करते हुये जीर्ण-शीर्ण अवस्था वाली समितियों का नवीनीकरण तथा मरम्मतीकरण का कार्य भी प्रस्तावित है।
> सभी समितियों का उर्वरक ऋण सीमा एवं अल्पकालीन ऋण सीमा स्वीकृत किये जाने तथा सदस्यता महाअभियान में बनाये गये सदस्यों को अधिक से अधिक ऋण सीमा स्वीकृत कर ऋण वितरण करने, निष्क्रिय सदस्यों को सक्रिय करते हुये अधिक से अधिक अंशधन जमा कर समिति को मजबूत किया जाना प्रस्तावित है।
> माननीय सहकारिता मंत्री अमित शाह जी. भारत सरकार एवं जे.पी.एस. राठौर जी उ०प्र० सरकार के कुशल नेतृत्व में समितियों को मजबूत किये जाने के संकल्प के क्रम में समितियों का कम्प्यूट्राईजेशन कसकर तथा बी-पैक्स बनाकर बहु-उद्देशीय व्यवसाय दिये गये, जिसके तहत कॉमन सर्विस सेन्टर (CSC), जन औषधि केन्द्र, मिनी ट्रक, पेस्टीसाईट की दुकान, गैस एजेन्सी,
पेट्रोल पम्प, कृषि उपकरण इत्यादि व्यवसाय बी-पैक्स द्वारा किया जा सकता है।
> उन्नाव जनपद के कृषकों की होने वाली पैदावार, आम, फल, सब्जी इत्यादि का व्यापार भी हमारी समितियां राष्ट्रीय स्तर पर एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी करेंगी।
> मिलेट्स का रेस्टोरेन्ट भी समितियों द्वारा संचालित किया जायेगा।
> कोल्ड स्टोर डी.सी.डी.एफ. के सहयोग से प्राप्त उनकी परिसम्पत्ति शुक्लागंज मार्ग पर मिलेट्स का आउटलेट भी खोला जायेगा, जिसका उत्पादन उन्नाव के कृषकों का होगा, जिस पर उन्हे बढ़ावा एवं प्रोत्साहन भी दिया जायेगा।
> उन्नाव जनपद के किसान एवं भारत सरकार गंगा वेसिन माला परियोजना पर भी काम करेगी।
आगे बताया कि जनपद की पॉच परिसमापन वाली समितियों को सक्रिय करते हुये इनकी उर्वरक ऋण सीमा स्वीकृत की गयी तथा जनपद की 158 समितियों की 28654 सदस्यों को मु0 14659.00 लाख रुपये की अल्पकालीन ऋण स्वीकृत किया गया, जो गतवर्ष से 7356.00 लाख रुपये अधिक स्वीकृत किया गया है
* जनपद की 163 समितियों को उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से मु० 10.00 लाख रुपये प्रति समिति की दर से ब्याज रहित उर्वरक ऋण सीमा स्वीकृत की गयी।
* बैंक मुख्यालय में एक भव्य सुसज्जित श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेई सभागार एवं सभापति कक्ष का निर्माण कराकर जनपद के सहकारिता बन्धुओं को समर्पित किया गया तथा वर्षों से बैंक में सभागार न होने की कमी को पूरा किया गया।
• बैंक में वेतनभोगी समितियों के माध्यम से 5418.26 लाख रुपये का ऋण जनपद के वेतनभोगी शिक्षको को वितरित किया गया, जो गतवर्ष से 200.00 लाख रुपये अधिक है।
* बैंक कर्मचारियों / अन्य व्यक्तियों हेतु आवास ऋण, वाहन ऋण एवं व्यक्तिगत ऋण की सुविधा प्रारम्भ की गयी तथा इस मद में पहली बार एक करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया गया।
* जनपद की 159 पैक्स में भारत सरकार की सहायता से कम्प्यूट्रीकरण का कार्य प्रारम्भ हुआ तथा प्रथम चरण में 40 पैक्स का कम्प्यूट्रीकरण का कार्य पूरा हो गया है।
* जनपद की 101 समितियों में कॉमन सर्विस सेन्टर (सी०एस०सी०) की सुविधा प्रारम्भ करते हुये समितियों में अतिरिक्त आय की व्यवस्था की गयी।
* जनपद में 38 बी-पैक्स में आत्मनिर्भर योजनान्तर्गत नये गोदाम का निर्माण कराकर उसे जनपद को समर्पित किया गया।
* विगत् 05 वर्षों के उपरान्त इस वर्ष भव्य वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक का आयोजन कराया गया तथा इसमे मुख्य अतिथि के रुप में इफको के प्रबंध निदेशक श्री उदय शंकर अवस्थी को आमन्त्रित किया गया। उक्त वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक में कर्मचारियों को मनोबल बढ़ाते हुये उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया।
* बैंक परिसर एवं सम्बद्ध समितियों में अभियान चला कर 35 हजार पौधे लगा कर धरा को हरा भरा करने का अभियान में योगदान दिया गया।
उन्होंने बताया कि बैंक द्वारा आगामी योजनाएं जो शीघ्र ही मूर्त रुप लेंगी :-
> बैंक द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष में 16000.00 लाख रुपये का अल्पकालीन के०सी०सी० ऋण वितरण का लक्ष्य रखा गया है जो कि गतवर्ष के ऋण वितरण मु० 11949.08 लाख रुपये से मु० 4050.00 लाख रुपये अधिक है।
नेशनल कॉपरेटिव एक्सपोर्ट के तत्वाधान में उन्नाव जनपद में उत्पादित होने वाली कृषक भाईयों के उत्पादो को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भेजा जायेगा।
> राइस मिल, कोल्ड स्टोर, बांस की खेती, मछली पालन, खस की खेती, सहजन की खेती भी किसानो के उत्पादन से समिति का व्यापार बढ़ायेगी।
उन्नाव के अन्नदाता कृषकों की आय में वृद्धि के संकल्प के साथ जिला सहकारी बैंक लि०, उन्नाव / सहकारिता परिवार सदैव तत्पर रहेगा।
वार्ता में संजय पांडे , श्याम किशोर शुक्ला, सहित अन्य लोग मौजूद रहें
सम्बंधित खबरें
-
चार धाम शीतकालीन यात्रा में होंगे सम्मलितवाराणसी ।परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य
-
हर सनातनी को यह समझने की है आवश्यकताशंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वतीबनारस।श्री विद्या मठ केदार
-
लखनऊ इस बार करवा चौथ का पर्व 20 अक्टूबर 2024 दिन रविवार को मनाया जाएगा इस बार पंचाग के अनु
-
अजीत सिंह ने उन्नाव को हमेशा अपना परिवार माना था ब्रजेश पाठक20 वी पुण्य तिथि पर अजीत सिंह को नमन क
-
पंकज गुप्ता हमारे कर्म ही हमारे जीवन के भविष्य का करते हैं निर्माण बाल योगी अरुण चैतन्य पूर