रक्षाबंधन विशेष – 19 अगस्त को दोपहर 1:29 मिनट के बाद बंधेंगी राखी,शुभ मुहूर्त है,
-
By Admin
Published - 18 August 2024 92 views
लखनऊ
राखी भाई बहन के सम्मान व प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन सावन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है,,
इस बार राखी का पर्व भादरवा पंचक के चलते बिस्मय की स्थिति में बना हुआ है,, रक्षाबंधन के मुहूर्त पूर्णिमा तिथि सहित अन्य सभी भ्रम को दूर करते हुए जानकारी मिली है
कि श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 19 अगस्त सोमवार को प्रातः 3:04 से आरंभ होकर रात्रि 11:55 तक रहेगी
ऐसे में उदिया तिथि के आधार पर रक्षाबंधन 19 अगस्त सोमवार को ही मनाया जाएगा।
इस दिन भद्रा प्रातः 5:02 से दोपहर 1:29 तक रहेगी जोकि रक्षाबंधन के लिए निषेध है,,
उन्होंने बताया कि 90 साल के बाद इस रक्षाबंधन पर सर्वार्थ सिद्धि योग रवि योग शोभन योग के साथ श्रवण नक्षत्र एक साथ बन रहे हैं इसके साथ ही इस दिन सावन का आखिरी सोमवार के साथ चंद्रमा कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे चंद्रमा के स्वामी देव आदि देव महादेव हैं,, वही कुंभ शनि की राशि है ऐसे में इस दिन भगवान शिव एवं शनि देव के द्वारा सभी राशियों पर कृपा होगी इतना ही नहीं इस दिन सिंह राशि में सूर्य बुद्ध और शुक्र की युति हो रही है,, जिससे शुक्र आदित्य बुध आदित्य लक्ष्मी नारायण योग त्रिग्रही योग के साथ शनि कुंभ राशि मैं रहकर शश राजयोग कभी निर्माण कर रहे हैं,, राखी बांधने के मुहूर्त को लेकर आचार्य
ने कहा कि इस बार भद्राकाल प्रातः 5:02 से मध्यान 1:29 तक रहेगा ऐसे मेंदोपहर 1:32 के पश्चात राखी बांधना शुभ रहेगा ऐसे अतिरिक्त प्रदोष काल में सायं 6:56 से रात्रि 9:08 तक 2 घंटे राखी बांधने का शुभ समय है,,इस दिन यज्ञोपवीत धारण करने के लिए संपूर्ण दिन शुभ है,, क्योंकि राखी में भद्रा के कारण अशुभ होती है
सम्बंधित खबरें
-
चार धाम शीतकालीन यात्रा में होंगे सम्मलितवाराणसी ।परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य
-
हर सनातनी को यह समझने की है आवश्यकताशंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वतीबनारस।श्री विद्या मठ केदार
-
लखनऊ इस बार करवा चौथ का पर्व 20 अक्टूबर 2024 दिन रविवार को मनाया जाएगा इस बार पंचाग के अनु
-
अजीत सिंह ने उन्नाव को हमेशा अपना परिवार माना था ब्रजेश पाठक20 वी पुण्य तिथि पर अजीत सिंह को नमन क
-
पंकज गुप्ता हमारे कर्म ही हमारे जीवन के भविष्य का करते हैं निर्माण बाल योगी अरुण चैतन्य पूर