भारतीय संस्कृति की अलख जगाने का कार्य ही असली समाज सेवा
-
By Admin
Published - 01 September 2024 59 views
पंकज गुप्ता
हमारे कर्म ही हमारे जीवन के भविष्य का करते हैं निर्माण बाल योगी अरुण चैतन्य पूरी जी महराज
मानव जीवन में असली हीरो वही है जो भाग्य नही बल्कि अपने कर्म पर विश्वास करे आचार्य लंकेश
मानव सेवा और जीव सेवा ही भगवत भजन है देवी दीक्षा अवस्थी
कर्म क्रांति सेवा फाउंडेशन के स्थापना दिवस पर हुआ होटल शिवा इन में भव्य आयोजन
किया गया सभी का स्वागत सम्मान
उन्नाव ।
सेवा भाव का कार्य करना ही असली जीवन है ।पूरी दुनिया में जो वातावरण है उसमे भारतीय संस्कृति की अलख जगाने का कार्य गरीब लोगो की सेवा करना है और सबसे अच्छा है की आप लोग इस तरह के आयोजन करते हैं ।यह बात आज जिले के सदर विधायक पंकज गुप्ता ने शहर के होटल शिवा इन में कर्म क्रांति सेवा फाउंडेशन उत्तर प्रदेश के द्वितीय स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में कही । उन्होंने कहा की भारतीय संस्कृति का प्रचार प्रसार करना भी हर सनातनी का धर्म और कर्तव्य है ।इससे पूर्व सभी अतिथियों ने श्री गणेश और माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यकम का शुभा रम्भ किया ।
बाल योगी अरुण चैतन्य पूरी जी कार्यकम को संबोधित करते हुए कहा कि कहा की हमारे कर्म ही हमारे जीवन के भविष्य का निर्माण करते हैं इसी लिए हमे अपने हर कर्म को बहुत ही सोच समझ कर करना चाहिए क्युकी ईश्वर आपके कर्म पर अपनी नजर रखते हैं ।आचार्य लंकेश ने अपने संबोधन में कहा की हमे भाग्य पर नही बल्कि अपने कर्म पर विश्वास करना चाहिए और जो अपने कर्म पर विश्वास करता है वही अलसी हीरो है
श्री मद भागवत कथा प्रवक्ता देवी दीक्षा अवस्थी ने कहा की मानव सेवा और जीव सेवा ही असली भगवत भजन है ।सभी लोगो ने संस्था के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की
कार्यकम में कत्थक रॉकर्स ग्रुप और गायिका समृद्धि तिवारी द्वारा कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई ! स्वागत अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार वर्मा सह स्वागत अध्यक्ष मोहम्मद मूसा और संस्था के लोगों द्वारा आए हुए सभी अतिथियों और समाज सेवियों , अधिवक्ताओ और पत्रकार जनों का स्वागत सम्मान किया गया
संस्था के अध्यक्ष चेतन मिश्रा ने फाउंडेशन के द्वारा किए गए कार्यों की आख्या प्रस्तुत करते हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया
कार्यक्रम का संचालन साहिल ने किया
प्रमुख रूप से संजय शुक्ला ,अजय शुक्ला ,हरिओम सिंह, साधना दीक्षित एवं संस्था के पदाधिकारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे
सम्बंधित खबरें
-
चार धाम शीतकालीन यात्रा में होंगे सम्मलितवाराणसी ।परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य
-
हर सनातनी को यह समझने की है आवश्यकताशंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वतीबनारस।श्री विद्या मठ केदार
-
लखनऊ इस बार करवा चौथ का पर्व 20 अक्टूबर 2024 दिन रविवार को मनाया जाएगा इस बार पंचाग के अनु
-
अजीत सिंह ने उन्नाव को हमेशा अपना परिवार माना था ब्रजेश पाठक20 वी पुण्य तिथि पर अजीत सिंह को नमन क
-
पंकज गुप्ता हमारे कर्म ही हमारे जीवन के भविष्य का करते हैं निर्माण बाल योगी अरुण चैतन्य पूर