पुण्य तिथि पर अपने राजनीतिक मित्र को श्रद्धांजली देने आए प्रदेष के उप मुख्यमंत्री
-
By Admin
Published - 06 September 2024 37 views
अजीत सिंह ने उन्नाव को हमेशा अपना परिवार माना था ब्रजेश पाठक
20 वी पुण्य तिथि पर अजीत सिंह को नमन करने आए पूरे प्रदेश के लोग
उन्नाव ।
शहर के एक रिसॉर्ट में स्मृति शेष एम एल सी अजीत सिंह की 20 बी पुण्यतिथि के अवसर पर अपने राजनीतिक मित्र को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद कार्यकम को संबोधित करते हुए प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा की अजीत जिले के लोगो के दिलो मे राज करते थे और इसी वजह से आज भी लोग उन्हे याद करते हैं उन्होंने कहा की अजीत सिंह ने उन्नाव से इतना लगाव रखा की उनकी पूरे प्रदेश में पहचान अलग बनी रही उन्होंने अजीत सिंह की धर्म पत्नी जिले की प्रथम नागरिक जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह के साथ हर समय साथ रहने की बात कही ।उन्होने कहा कि देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी के संयोजन में पुरे देश में और प्रदेश में विकास के कार्य हो रहे हैं ।जिले से अपने रिश्ते पर बोले कि उन्नाव अपना घर और परिवार है । बोले मै खुद उन्नाव को लिए हर संभव कोशिश में रहता हु की जिले में विकास कार्य होते रहे ।
उसके बाद पत्रकारो से वार्ता के दौरान बोले कि संघ परिवार ने हमेशा से देश के लिए समर्पित भावना से कार्य किया है और जो समाज में अनर्गल तत्व है वह समय समय पर अनर्गल टीका टिप्पणी करके सुर्खियों में रहने का प्रयास करते रहते हैं ।
संघ परिवार द्वारा किए कार्य को पूरे देश की जनता जानती है ।और जब कभी भी देश के ऊपर कोई विपत्ति आई है तो संघ परिवार ने पुरे देश में कार्य किया है ।हमारी सरकार हर हाल में कानून से खेलने वाले लोगो के ऊपर कार्यवाही करती आ रही है।सपा ने हमेशा अपराधियो को बढ़ावा दिया है ।बहन बेटियों के प्रति अपराध करने वाले को हम सजा दिलाने का कार्य करते हैं ।
कार्यकम को परिवहन मंत्री दया शकर सिंह,अल्प संख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी, मेरठ के पूर्व विधायक संगीत सिंह सोम, मोहन लाल गंज से विधायक अमरेश रावत, युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हर्ष वर्धन सिंह ,पूर्व सांसद जौनपुर धनंजय सिंह ,विधायक ब्रजेश रावत, विधायक आशुतोष शुक्ला विधायक श्री कांत कटियार विधायक बंबा लाल दिवाकर विधायक अनिल सिंह, विधायक ब्रजेश रावत,आशु सिंह , राज किशोर सिंह सहित अन्य कई लोगो ने सम्बोधित किया ।
कार्यकम में ब्राह्मण आचार्य जनो का स्वागत सम्मान किया गया ।विकलांग जन को ट्राई साइकिल प्रदान की गई रोजगार मेले में लोगो को नौकरी के प्रमाण पत्र दिए गए रक्त दान शिविर में लोगो ने रक्त दान किया वही मेधावी छात्रों का स्वागत सम्मान किया गया।
कार्यकम में पूर्व सांसद देवी बक्स , सपा नेत्री अन्नु टंडन, सपा जिला अध्यक्ष राजेश यादव,पूर्व विधायक सुंदर लाल कुरील , बी जे पी नेता बिमल द्विवेदी, बी जे पी नेता पंकज त्रिपाठी,अनिल कुशवाहा, बांगर मऊ नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष इजहार खान गुड्डू , राम चंद वर्मा , संजय शुक्ला, आशुतोष त्रिपाठी विजय , शिवेन्द्र सिंह गोलू, कुश सिंह लव सिंह, निशू सिंह प्रवीण मिश्रा, अशोक सिंह चंदेल डाक्टर मनीष प्रताप सिंह सहित जिले के कोने कोने से आए हुए लोग मौजूद रहे ।
अंत में कार्यकम संयोजक एम एल सी बाबू रंजीत सिंह,और
युवा बी जे पी नेता शशांक शेखर सिंह सनी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
सम्बंधित खबरें
-
चार धाम शीतकालीन यात्रा में होंगे सम्मलितवाराणसी ।परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य
-
हर सनातनी को यह समझने की है आवश्यकताशंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वतीबनारस।श्री विद्या मठ केदार
-
लखनऊ इस बार करवा चौथ का पर्व 20 अक्टूबर 2024 दिन रविवार को मनाया जाएगा इस बार पंचाग के अनु
-
अजीत सिंह ने उन्नाव को हमेशा अपना परिवार माना था ब्रजेश पाठक20 वी पुण्य तिथि पर अजीत सिंह को नमन क
-
पंकज गुप्ता हमारे कर्म ही हमारे जीवन के भविष्य का करते हैं निर्माण बाल योगी अरुण चैतन्य पूर