बच्चों को ऑब्जर्व करें... यिन-यांग से जुड़े 4 टिप्स से चुनिए उनका करिअर
-
By Admin
Published - 03 October 2022 97 views
प्रकृति में बैलेंस ही सब कुछ है, दुनिया की कितनी चीजें जोड़ियों में आती हैं – यिन-यांग, सही-गलत, पुरुष-महिला!
- एंजेलीना जोली (हॉलीवुड एक्ट्रेस)
करिअर फंडा में आपका स्वागत है!
सभी पेरेंट्स और टीचर्स- आज मैं आपको बताऊंगा कैसे यिन-यांग की मदद से आप अपने बच्चों में पर्सनालिटी के ट्रेट पहचान कर, उनके करिअर की प्लानिंग कर सकते हैं। पहले तुरंत यिन-यांग समझ लें। तैयार हैं आप?
यिन–यांग: ताओवाद से लिया गया कॉन्सेप्ट
चीन के प्राचीन विश्वास ताओवाद का एक फिलोसॉफिकल कॉन्सेप्ट है जिसे यिन–यांग कहते हैं। यह परस्पर जुड़ी हुई विपरीत शक्तियों का वर्णन करता है। जैसे सर्दी-गर्मी, ठंडा-गरम, अंधेरा-उजाला, अच्छा-बुरा, उत्तर-दक्षिण, महिला-पुरुष, जन्म और मृत्यु, निर्माण और विनाश, कमजोर और मजबूत, स्वर्ग और नर्क, पुलिस और चोर, आदि। यिन को गोल चित्र में काले रंग से दिखाते हैं, और यांग को सफेद।
ये परस्पर विरोधाभासी दिखते हैं, लेकिन हैं पूरक।
यिन-यांग जीवन के 2 पहलू
सच भी है, लाइफ हमेशा दो के पेअर में ही दिखती है, जैसे (1) दुःख के बिना सुख का अनुभव कैसे होगा, (2) चोर ही ना हो तो पुलिस के होने का क्या मतलब, (3) जब तक पुरानी चीज का विनाश नहीं होगा नई का निर्माण कैसे होगा। कहने का अर्थ ये कि लाइफ दो बिलकुल ऑपोजिट चीजों के मिलने और एक साथ चलने से बनती है, जैसे रात को अंधेरा और दिन में उजाला।
इसी तरह यिन-यांग हमारी पर्सनालिटी के दो पहलू होते हैं, जो आपस में इंटरैक्ट करते हैं, एक दूसरे को बनाते हैं, पहला दूसरे को नियंत्रित करता है और दूसरा पहले को, और इस प्रकार हमारे संसार का निर्माण होता है।
पुरुष और महिला
हर पुरुष के भीतर महिला के गुण होते हैं, और हर महिला के भीतर पुरुष के। अपने बच्चे को देखकर कठोर पिता भी कोमल और सौम्य हो जाता है, और दुश्मन को देखकर रानी लक्ष्मी बाई शेर बन जाती है।
तो ‘यिन’ क्या है
सरल भाषा में, ‘यिन’ ट्रेट वाले बच्चों में आपको ग्रहणशीलता (कोई चीज को जल्दी सीखना), कल्पना (इमेजिनेशन), अंतर्ज्ञान, रहस्य, मौन, कोमलता, मिस्ट्री, गहरी सोच, एकांत, आदि के गुण दिखेंगे। ऐसे गुण वाले बच्चे मैनेजमेंट, ह्यूमन रिसोर्सेस, कला, संगीत, एक्टिंग, सर्विसेज इंडस्ट्री जैसे होटल मैनेजमेंट, टीचिंग, रिसर्च साइंटिस्ट, सॉफ्टवेयर, ग्राफिक डिजाइन, ऐसे स्पोर्ट्स जिसमें ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता होती है जैसे, चैस, शूटिंग आदि में अपना करियर बना सकते हैं।
और ‘यांग’ क्या है
‘यांग’ ट्रेट वाले बच्चों में गतिविधि, फोकस, एक्शन, फैलाव, ग्रोथ, सटीक, लक्ष्य की और केंद्रित, आक्रामकता, एप्लिकेशन, प्रत्यक्षता, लॉजिक, ऑर्डर आदि के गुण देखने को मिलेंगे। ऐसे गुण वाले बच्चे मिलिट्री, पुलिस, आक्रामक मार्केटिंग, बेहद शारीरिक मेहनत वाले स्पोर्ट्स जैसे फुटबॉल, रग्बी, साइकिलिंग, पर्वतारोहण, आक्रामकता और चपलता के संयोजन वाले खेल जैसे बॉक्सिंग इत्यादि में करियर सफलता से बना सकते हैं।
आप अपने बच्चों में इन ऊर्जाओं पर ध्यान दे कर उनके लिए सही करिअर चुन सकते हैं।
वेस्टर्न साइंस क्या कहता है
वेस्टर्न मेडिसिन यिन/यांग संतुलन को ऑटोनोमस नर्वस सिस्टम (ANS) के संतुलन के रूप में एक्सेप्ट करती है। ANS पूरे तंत्रिका तंत्र का एक हिस्सा है, जो मुख्य रूप से अनजाने में और स्वचालित रूप से कार्य करता है, और हार्ट बीट, पाचन, श्वसन दर, नींद और यौन उत्तेजना जैसे कई कार्यों को प्रभावित करता है। यह सिम्पेथेटिक (यांग) और पैरासिम्पेथेटिक (यिन) तंत्रिका तंत्र से बना है, जो हमेशा चालू रहते हैं। कभी-कभी यिन भाग अधिक सक्रिय होता है और कभी यांग।
सिम्पेथेटिक (यांग) एनएस खतरे या तनाव से सक्रिय होता है और जीव को ‘फाइट और फ्लाइट’ प्रतिक्रिया में डालता है। पैरासिम्पेथेटिक एनएस (यिन भाग) हमारे ‘आराम और पाचन’ या ‘फीड एंड ब्रीड’ कार्यों को नियंत्रित करता है।
यिन यांग से करिअर प्लानिंग: 4 स्टेप
1) सबसे पहले, आपको जितना अधिक हो सके उतने समय तक अपने बच्चे की गतिविधियों को बिना उसे डिस्टर्ब करे, ऑब्जर्व करना होगा। उससे धीरे-धीरे पता चलेगा कि बच्चे में कौनसे गुण ज्यादा हैं।
2) हम सभी यिन और यांग ऊर्जाओं के संगम से बने हैं। इसलिए मिश्रित नतीजे आने पर घबराएं नहीं। केवल रिलेटिव मात्रा देखते चलें।
3) एक बार यिन और यांग चिन्हित होने पर, बच्चे से उन करिअर्स के बारे में धीरे-धीरे बात करें। जानें वो कैसे रिएक्ट करते हैं।
4) फिर, आपसी कोऑर्डिनेशन से पेरेंट और टीचर बच्चे का करिअर तय करें।
याद रखें, करिअर डेवेलपमेंट का निर्णय और एक बार की जाने वाली चीज नहीं है, बल्कि ये बरसों तक रोज-रोज छोटे-छोटे निर्णय लेने की प्रक्रिया है। यिन और यांग के बैलेंस से ही सारे करिअर बनते हैं।
आज का करिअर फंडा यह है कि यिन-यांग की परस्पर धाराओं को बारीकी से समझ कर अपने बच्चों का करिअर डेवलप करें।
करिअर फंडा कॉलम आपको लगातार सफलता के मंत्र बताता है। जीवन में आगे रहने के लिए सबसे जरूरी टिप्स जानने हों तो ये करिअर फंडा भी जरूर पढ़ें...
1) लाल बहादुर शास्त्री की जिंदगी से 7 सबक:मुश्किल परिस्थितियों में नेतृत्व किया, सबको साथ लेकर चले और सादा जीवन जिया
1) CUET को क्रैक करने के 7 टिप्स:एग्जाम का पैटर्न जानें, नोट्स बनाएं और खूब प्रैक्टिस करें
2) सिर्फ 10 मिनट में सीखिए 40 इंग्लिश वर्ड्स:रूट वर्ड को समझ गए तो इंग्लिश बन जाएगी आसान
3) UPSC क्रैक करने के टॉपर्स के 8 नुस्खे:इच्छाशक्ति, सही तैयारी और आंसर राइटिंग स्किल है सबसे जरूरी
4) डेली लाइफ में ये 11 टिप्स फॉलो करें:खूब पढ़ें, बढ़िया नींद लें, काम करने के साथ-साथ छुट्टी भी जरूरी
5) बदलते दौर में मॉडर्न पेरेंटिंग के 4 टिप्स:बच्चों के दोस्त बनें, सरप्राइज दें और उन्हें पिकनिक पर भी ले जाएं
6) जैन धर्म से लें प्रोफेशनल लाइफ के 3 सबक:अच्छा पाने के लिए अच्छाई करें...दूसरों को समझने की कोशिश है जरूरी
सम्बंधित खबरें
-
आप सभी को रंगो के पावन पर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएं !!
-
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा यानी नेट 2022 के तीसरे चरण का आयोजन किया जा र
-
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश जल्द शुरू होगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने एमए
-
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त भर्ती परीक्षा-2021 के तहत
-
प्रकृति में बैलेंस ही सब कुछ है, दुनिया की कितनी चीजें जोड़ियों में आती हैं – यिन-यांग, सही-गलत, पुरु
-
अगले सत्र से एमबीबीएस फाइनल ईयर की परीक्षा की जगह एग्जिट टेस्ट नहीं होगा। एग्जिट परीक्षा में एक और व