जनपद कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र में घटित हुई घटना पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिया कार्यवाही का आश्वासन
-
By Admin
Published - 14 February 2023 211 views
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने परिजनों से बात की
सरकार दोषियों पर कठोर कार्रवाई करेगी- पाठक
उच्चस्तरीय जांच और कठोर कार्रवाई होगी- पाठक
डिप्टी सीएम ने परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए मनाया
मुआवजा और अन्य राहतें भी तत्काल मिलेंगी-पाठक
सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है-पाठक
कमिश्नर राजशेखर व एडीजी आलोक सिंह ने डिप्टी सीएम से बात कराई
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात (Kanpur Dehat News) में हुई हृदय विदारक घटना ने सबको झंकझोर कर रख दिया है। यहां के मैथा तहसील के मड़ौली गांव में सोमवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान मां-बेटी की जिंदा जलकर (mother daughter dies in fire) मौत हो गई थी। वहीं सपा, कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने हमला बोलते हुए प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। इसी बीच उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मृतका के बेटे शिवम से वीडियो कॉल पर बात कर आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।
ऐसी कार्रवाई होगी की पुश्तें याद रखेंगी- उपमुख्यमंत्री
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शिवम से बात करते हुए कहा कि यह घटना बहुत दुखी करने वाली है, इससे हम बहुत ज्यादा दुखी है। हम पूरी तरह से तुम्हारे साथ है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि घटना के संज्ञान आते ही लगातार कार्रवाई करने के लिये काम कर रहे हैं। उन्होंने पीड़ित को बताया कि सभी जिम्मेदारों के खिलाफ हत्या के मामले में एफआईआर दर्ज हो गई है। साथ ही ब्रजेश पाठक ने पीड़ित शिवम को सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि हम ऐसी कार्रवाई करेंगे कि उनकी पुस्ते याद रखेंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि हम एक एक व्यक्ति को सजा दिलाएंगे, किसी को नहीं बख्शेंगे।
इस घटना की जितनी निंदा की जाए वो कम है- ब्रजेश
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक यहीं नहीं रुके, उन्होंने शिवम से बात करते हुए कहा कि तुम हमारे परिवार के सदस्य हो, यह लड़ाई हमारी है। हम तुम्हारे साथ खड़े है, पूरी सरकार तुम्हारे साथ खड़ी है। बिल्कुल भी घबराने की बात नहीं है। साथ ही ब्रजेश पाठक ने शिवम को भरोसा दिलाया कि हम तुम्हारी मांगों पर गंभीरता पूर्वक काम करेंगे। हर स्थिति में हम तुम्हारे साथ खड़े है। वहीं डिप्टी सीएम ने ईश्वर से पीड़ित परिवार को असहनीय पीड़ा को सहने की ताकत देने की प्रार्थना की है।
अखिलेश-प्रियंका ने ट्वीट कर बोला हमला
वही इस घटना पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट कर निशाना साधा है उन्होंने लिखा "सत्ता के अहंकार की अग्नि ने एक परिवार को भस्म कर दिया। कानपुर नगर या कानपुर देहात ही नहीं पूरा उप्र भाजपा सरकार के अन्याय का शिकार हो रहा है।" वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लिखा "भाजपा सरकार के बुलडोजर पर लगा अमानवीयता का चश्मा इंसानियत व संवेदनशीलता के लिए खतरा बन चुका है। कानपुर की हृदयविदारक घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। हम सबको इस अमानवीयता के खिलाफ आवाज उठानी होगी। कानपुर के पीड़ित परिवार को न्याय मिले एवं दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।" बता दें इस पूरे मामले में एसडीएम मैथा, एसओ रूरा समेत 50 से अधिक लोगों पर हत्या, समेत कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।
सम्बंधित खबरें
-
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि घरेलू दवा उद्योग को मूल्य श्रृंखला में आगे बढ़
-
छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में एक नवंबर से किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदने का फैसला किया है। जनस
-
जम्मू कश्मीर की परिस्थितियों में लगातार बड़े बदलाव देखे जा रहे हैं। जम्मू कश्मीर में पर्यटन में इजाफ
-
6 जुलाई से लापता बताए जा रहे दो मणिपुरी छात्रों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। तस्वीरें उन